क्या है नवीन पटनायक की सफलता का राज़ ?
Season 1, Episode 80, Nov 30, 2018, 12:17 PM
Share
Subscribe
हाल ही में मशहूर पत्रकार रुबेन बैनर्जी ने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जीवनी लिखी है. पटनायक उन गिने चुने मुख्यमंत्रियों में से एक हैं जो लगातार 18 सालों से सत्ता में हैं और वो भी तब जब उन्हें राज्य की भाषा उड़िया बोलना नहीं आती. विवेचना में रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं नवीन पटनायक के राजनीति में आने और इतने सालों तक मुख्यमंत्री बने रहने की कहानी