QPodcast: BJP सांसदों के साथ PM की बैठक, 3 राज्यों में CM पर सस्पेंस

Season 1, Episode 140,   Dec 13, 2018, 03:12 AM

Subscribe

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत हासिल हुई है, लेकिन जीत के बाद इन तीन राज्यों में कांग्रेस का सीएम कौन होगा इस बात पर अबतक फैसला नहीं हो सका है.

बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में ये प्रस्ताव पास किया गया था कि मुख्यमंत्री पद पर अंतिम फैसला पार्टी प्रमुख राहुल गांधी लेंगे. उधर, राहुल गांधी ने ऑडियो मैसेज भेजकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पसंद पूछी है. उधर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री पद पर पेच फंसा हुआ है. इन दोनों राज्यों में भी अब तक ये सवाल अनसुलझा बना हुआ है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.