महाराणा प्रताप जिन्होंने अकबर के सामने कभी नहीं टेके घुटने
Season 1, Episode 92, Dec 14, 2018, 11:49 AM
Share
अपनी मौत के 400 साल बाद भी महाराणा प्रताप को राजपूत बहादुरी का प्रतीक माना जाता है, जिन्होंने कभी मुगल सम्राट अकबर के सामने हार नहीं मानी. हाल ही में रीमा हूजा की किताब प्रकाशित हुई है – ‘महाराणा प्रताप – द इनविंसिबिल वारियर’ जिसमें उनके संघर्षपूर्ण जीवन की कहानी बयान की गई है. विवेचना में रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं महाराणा प्रताप को