मध्य प्रदेश : जब हुआ कमलनाथ के ताजपोशी का ऐलान
Share
Subscribe
लंबी खींचतान और बैठक के बाद गुरुवार की रात को कांग्रेस पार्टी के सीनियर लीडर कमलनाथ को विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. कमलनाथ अब राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. विधायक दल का नेता चुनने के बाद कमलनाथ ने कहा है कि सीएम का पद उनके लिए मील का पत्थर है. उन्होंने आगे ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन देने पर उनका शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने अपने विधायकों के बीच संदेश पढ़ते हुए कहा कि 13 दिसंबर को इंदिरा जी छिंदवाड़ा आई थी और मुझे जनता को सौंपा था.