QPodcast:कमलाथ के शपथ में दिखेगी विपक्षी एकता,राफेल पर BJP तैयार
Share
Subscribe
मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता कमलनाथ आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. 15 साल के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस को जीत मिली है ऐसे में कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. यहां तक कि भोपाल से 2019 लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की झलक भी इस शपथ मिल सकती है.
कमलनाथ के शपथ ग्रहण में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, चन्द्रबाबू नायडू, तेजस्वी यादव, शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, एचडी देवेगौड़ा, एच डी कुमारस्वामी, मल्लिकार्जुन खड़गे, एमके स्टालिन, कनिमोझी, फारूक अब्दुल्ला, शरद यादव, दिनेश त्रिवेदी, बाबूलाल मरांडी, हेमंत सोरेन, वी नारायनस्वमी, नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे.
