ममता बनर्जी को झटका, कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी बीजेपी को रथ यात्रा की इजाज़त

Season 1, Episode 272,   Dec 21, 2018, 11:40 AM

Subscribe

कलकत्ता हाईकोर्ट ने बीजेपी की रथ यात्रा को मंजूरी दे दी है. पिछले तीन दिनों से इस मामले पर सुनवाई चल रही थी. हाईकोर्ट ने कहा कि बीजेपी को रथ यात्रा के बारे में सरकार को पूरी जानकारी देनी होगी. बता दें कि बीजेपी को पिछले दिनों रथ यात्रा की इजाजत नहीं दी गई थी. ममता बनर्जी सरकार की दलील थी कि रथ यात्रा से साम्प्रदायिक तनाव हो सकता है.

सुनवाई के दौरान राज्य पुलिस की ओर से पेश हुए वकील आनंद ग्रोवर ने दलील दी थी कि बीजेपी की रथ यात्रा की व्यापकता को लेकर भारी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी कुछ जिलों में सभाएं कराना चाहती है तो इसकी इजाजत दी जा सकती है लेकिन इतने व्यापक स्तर की रैलियों को मंजूरी नहीं दी जा सकती.