‘बाबू’ थे अपने ज़माने के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राइट इन
Season 1, Episode 115, Dec 21, 2018, 01:20 PM
Share
Subscribe
कुंवर दिग्विजय सिंह बाबू को ध्यान चंद के साथ भारत का महानतम हाकी खिलाड़ी माना जाता है. उनके नेतृत्व में ही भारत ने 1952 के हेलसिंकी ओलंपिक खेलों में हाकी में स्वर्ण पदक जीता था. हाल ही में उनके भतीजे कुंवर राघवेंद्र सिंह ने उनकी जीवनी लिखी है, ‘द फ़ाइनल विसिल- लाइफ़ एंड टाइम्स ऑफ़ के डी सिंह बाबू’ जिसमें उनके हाकी जीवन पर प्रकाश डाला गया है. आज की विवेचना में रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं के डी सिंह बाबू और उनकी हाकी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से