सुनामी में बहा इंडोनेशिया, 281 लोगों की मौत 1000 घायल ।। Indonesia tsunami 2018
Season 1, Episode 287, Dec 25, 2018, 09:17 AM
Share
Subscribe
इंडोनेशिया (Indonesia Tsunami) में सुनामी ने तबाही मचा दी है. ज्वालामुखी फटने से उठी जानलेवा तूफानी लहरों ने सैकड़ों जिंदगी छीन ली हैं. अब तक मरने वालों का आंकड़ा 281 तक पहुंच गया है. जबकि एक हजार से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. यह बर्बादी क्रेकाटोआ में ज्वालामुखी फटने के बाद आई है. कई लोग लापता भी बताए जा रहे हैं. ऐसे में विनाशकारी सुनामी से मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.