क्या है चार्ल्स सोभराज के दिल के अंदर ?
Season 1, Episode 129, Dec 28, 2018, 01:04 PM
Share
Subscribe
नेपाल की एक जेल में उम्र कैद की सज़ा काट रहे चार्ल्स सोभराज पर भारत, थाईलैंड, नेपाल, तुर्की और ईरान में हत्या के 20 से ज्यादा आरोप लगे. उन्हें सीरियल किलर कहा जाने लगा .भेष बदलने में माहिर और युवा महिलाओं की निशाना बनाने की फितरत की वजह से शोभराज के साथ 'द सर्पेंट' और 'बिकनी किलर' जैसे उपनाम भी जुड़ गए. वर्षांत कार्यक्रमों की श्रंखला में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं चार्ल्स सोभराज के आपराधिक जीवन पर