मेघालय में कोयले की खदान में फंसी है 15 जिंदगियां, आखिर कैसे बचेगी इनकी जान ?

Episode 297,   Dec 29, 2018, 09:06 AM

मेघालय में पिछले 15 दिनों से मजदूर फंसे हुए हैं। दरअसल अवैध कोयला खदान ढह जाने की वजह से ये मजदूर वहां फंसे हुए है। 13 दिसंबर को इस खदान में अचानक पानी भर गया जिस वक्त पानी भरा उस वक्त वहां मजदूर काम कर रहे थे। खनन कार्य में फंसे मजदूरों को तब से बाहर निकाला नहीं गया है। एनडीआरएफ की टीम लगातार इन मजदूरों के बचाव कार्य में लगीं है लेकिन उनके हाथ कामयाबी नहीं लगी है।