29 दिसंबर, दिन शनिवार का बीबीसी इंडिया बोल सुनें वात्सल्य राय से.

Dec 29, 2018, 02:51 PM

Subscribe

साल 2018 अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय राजनीति, खेल, सिनेमा और सामाजिक घटनाओं के लिहाज़ से बेहद अहम रहा. फ़लक पर कई नए सितारे उभरे तो कुछ विदा भी हुए. देश और दुनिया की सभी बड़ी घटनाओं को हमने समेटा और बीबीसी के जाने-पहचाने अंदाज़ में आप तक पहुंचाया. आपने हमारे कार्यक्रमों को सराहा कभी सुझाव दिए तो कभी शिकायतें भी रखीं. इंडिया बोल में आज एक बार फिर श्रोताओं से सुनेंगे बीबीसी को लेकर उनके दिल की बात कार्यक्रम में बीबीसी संवाददाता मोहम्मद शाहिद भी मौजूद रहेंगे.