QPodcast:10% कोटा बिल का फाइनल टेस्ट आज, दवा की e-sale पर रोक जारी
Season 1, Episode 156, Jan 09, 2019, 03:18 AM
Share
Subscribe
आर्थिक रूप से कमजोर तबके को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 फीसदी आरक्षण से जुड़ा संविधान संशोधन बिल सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में पेश किया, जिसे देर रात मंजूरी दे दी गई. सदन में मौजूद 326 सांसदों में से 323 ने समर्थन में और 3 ने विरोध में वोट दिए. लोकसभा में सवर्ण आरक्षण संशोधन बिल पास हो चुका है. अब मोदी सरकार आज इसे राज्यसभा में पेश करेगी.