के आसिफ़ ने बनाई थी सबसे मंहगी फ़िल्म मुगल- ए-आज़म
Share
Subscribe
हाल ही में यासिर अब्बासी की किताब प्रकाशित हुई है, ‘ ये उन दिनों की बात है’ जिसमें उन्होंने पुरानी उर्दू पत्रिकाओं में छपे नामचीन फ़िल्मी हस्तियों के अपने साथियों पर लिखे लेखों और आपबीती को प्रकाशित किया है. उन्हीं में से एक थे मशहूर निर्देशक के आसिफ़ जिन्होंने मुग़ल-ए-आज़म फ़िल्म बनाई थी. उन पर संगीतकार नौशाद ने शमा के अगस्त, 1984 के अंग में एक लेख लिखा था, ‘ नौशाद की कहानी, नौशाद की ज़ुबानी.’ आज की विवेचना में रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं के आसिफ़ और फ़िल्म मुग़ल-ए- आज़म से जुड़े कुछ रोचक प्रसंगों को
