बाल ठाकरे' के स्मारक के बहाने साथ आएगी शिवसेना और बीजेपी ?
शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की 93वीं जयंती आज है। जन्मदिन की पूर्व पर संध्या पर राज्य सरकार ने ठाकरे के समरक के लिए 100 करोड़ रूपए के बजट को मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार के इस फैसले को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि सहयोगी शिवसेना के साथ संबंधों में सुधार के प्रयास के तौर सरकार ने यह निर्णय लिया है। राज्य मंत्रिमंडल मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद सहयोगी शिवसेना ख़ुशी जताई है सरकार के फैसले का स्वागत किया है। हालांकि, उसने कहा कि सरकार के इस फैसले का आगामी चुनावों के लिये दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की संभावना से कोई लेना-देना नहीं है।