बजट 2019: बजट उम्मीदों पर टी पी ओस्तवाल से बातचीत
Season 1, Episode 171, Jan 26, 2019, 07:52 AM
Share
Subscribe
मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल के आखिरी बजट में सबको थोड़ा थोड़ा प्रसाद जरूर मिलेगा लेकिन जो लोग बहुत बड़े और क्रांतिकारी ऐलान की उम्मीद रखकर बैठे हैं उन्हें निराशा लग सकती है.
फिर भी मोदी सरकार मूड ठीक करने के लिए इनकम टैक्स की लिमिट का दायरा बढ़ा सकती है. लेकिन वित्तमंत्री को पूरा बजट के बजाय वोट ऑन अकाउंट ही पेश करना चाहिए.