QPodcast: मोदी बोले महागठबंधन नहीं महामिलावट, Ind vs NZ दूसरा T20 आज

Season 1, Episode 181,   Feb 08, 2019, 03:42 AM

Subscribe

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष पर ताबड़तोड़ हमले किए. उन्होंने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस के 55 साल और अपनी सरकार के 55 महीने के विकास की तुलना की. उन्होंने महागठबंधन की कोशिशों को 'महामिलावट' कहते हुए तंज कसा. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में 30 साल के बाद देश की जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार दी और आज देश को अनुभव हो गया है कि मिलावटी सरकार क्या होती थी और पूर्ण बहुमत की सरकार के क्या मायने हैं.