फूल गेंदवा ना मारो....

Feb 17, 2019, 12:01 PM

हाल ही में कुमकुम चड्ढ़ा की एक किताब प्रकाशित हुई है ' द मेरीगोल्ड स्टोरी - इंदिरा गांधी एंड अदर्स' जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी से ले कर अरुण जेटली तक ग्यारह लोगों के जीवन के अनजान पहलुओं से लोगों को अवगत कराने की कोशिश की है. हालाँकि विवेचना में कई बार इंदिरा गाँधी पर बात हो चुकी है, आज की विवेचना में भी रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं इंदिरा गाँधी के जीवन के कुछ रोचक पहलुओं पर 

अगले सप्ताह विवेचना में सुनिएगा लालूप्रसाद यादव के बारे में