‘द ग्रेट इंडियन इस्केप’
Mar 01, 2019, 12:39 PM
Share
Subscribe
आज हर जगह भारतीय पायलेट अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान से वापस आने की चर्चा है. 47 साल पहले 13 अगस्त, 1972 को तीन भारतीय युद्धबंदी पायलेट दिलीप पारुलकर, मलविंदर सिंह गरेवाल और हरिश सिंह जी रावलपिंडी के युद्धबंदी कैम्प से भाग निकले थे. जेल तोड़ने के बाद वो पहले पेशावर पहुंचे. वो पाकिस्तान अफ़गानिस्तान सीमा से मात्र 4 किलोमीटर दूर थे, तभी उन्हें दोबारा पकड़ लिया गया. सुनिए पूरी कहानी रेहान फ़ज़ल की जुबानी आज की विवेचना में