टी एन सेशन – जिनसे थर्राती थी सरकार
Mar 29, 2019, 12:37 PM
Share
Subscribe
भारतीय चुनाव व्यवस्ता में आमूल परिवर्तन करने का श्रेय अगर किसी एक शख़्स को दिया जा सकता है तो वो हैं टी एन सेशन. मतदाता पहचानपत्र हों, या खर्चीले चुनाव प्रचार पर रोक हो या फ़र्ज़ी मतदान और चुनाव प्रचार में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर रोक हो, सब के पीछे सेशन का नाम लिया जाता है. विवेचना में रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं टी एन सेशन से जुड़े कुछ रोचक प्रसंगों को