जब ‘लैंप- पोस्ट’ भी जीत गया था ‘जनता’ आँधी में
Season 1, Episode 306, Apr 05, 2019, 12:20 PM
Share
Subscribe
1977 के चुनाव को अब तक का सबसे ऐतिहासिक चुनाव माना जाता है, जब जनता पार्टी ने पहली बार केंद्र में ग़ैर-कांग्रेस सरकार बनाई थी. इतिहास में पहली बार हुआ कि भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी भी अपनी राय बरेली की सीट हार गईं. क्या माहौल था उस समय भारत में और क्या कारण थे जनता पार्टी की जीत के, बता रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में