बीबीसी इंडिया बोल: धार्मिक भावनाओं को उभारकर वोट माँगना कितना उचित?

Season 1, Episode 323,   Apr 13, 2019, 02:40 PM

Subscribe

13 अप्रैल, 2019 का बीबीसी इंडिया बोल सुनिए आदर्श राठौर से 

चुनाव प्रचार में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का ऐलान- हिंदुओं और बौद्धों के अलावा पूरे भारत से घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेंगे. बसपा नेता मायावती की अपील- मुसलमान के वोट बँटने नहीं चाहिए. प्रचार के दौरान अली और बजरंगबली का भी ज़िक्र हुआ. सवाल उठता है कि लोकतंत्र में धार्मिक भावनाओं को उभारकर वोट माँगना कितना उचित है?