21 साल बाद कैसे ऊधम सिंह ने किया हिसाब बराबर ?

Season 1, Episode 334,   Apr 19, 2019, 11:24 AM

Subscribe

पिछले सप्ताह आपने सुना किस तरह 13 अप्रैल, 1919 को जनरल डायर ने जलियाँवाला बाग़ में हज़ारों निहत्थे लोगों पर गोली चलवा दी थी. ऊधम सिंह ने 21 साल बाद इसका बदला लंदन में पंजाब के लेफ़्टिनेंट गवर्नर रहे माइकल ओ ड्वाएर पर गोली चला कर लिया. आज की विवेचना में रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं हैं ऊधम सिंह के उस कारनामे को