काम कम, दाम ज्यादा- टीमों के लिए सिर दर्द ये विदेशी खिलाड़ी
Season 1, Episode 240, Apr 26, 2019, 09:43 AM
Share
Subscribe
आईपीएल सिर्फ और सिर्फ एक तर्ज पर खेला जाता है- बाप बड़ा ना भईया सबसे बड़ा रुपईया. यहां टीमें इसी आधार पर बनती हैं. यहां खिलाड़ी इसी बात पर चुने जाते हैं. जिस समय टीम चुनी जा रही है उस समय जिस खिलाड़ी का फॉर्म अच्छा है उस पर पैसों की बरसात होती है. कई बार खिलाड़ी पर पैसों की बरसात की दूसरी वजह होती है. पिछले सीजन में उस खिलाड़ी की फॉर्म. लेकिन भूलिएगा नहीं इसका उलटा भी होता है. यानि खिलाड़ी ‘अनसोल्ड’ रह जाते हैं.