भारतीय वायु सेना को शीर्ष पर पहुंचाने वाले एयर चीफ़ मार्शल अर्जन सिंह
Season 1, Episode 348, Apr 26, 2019, 12:36 PM
Share
Subscribe
भारतीय वायु सेना के निर्माण में जितनी महत्वपूर्ण भूमिका एयर चीफ़ मार्शल अर्जन सिंह की रही है, उतनी शायद किसी की नहीं. वर्ष 2002 में उन्हें ‘मार्शल ऑफ़ द एयरफ़ोर्स’ के पद से सम्मानित किया गया. वो इस पद पर बैठने वाले पहले और आख़िरी वायु सैनिक थे. मार्शल अर्जन सिंह की जन्म शताब्दी पर उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों पर नज़र दौड़ा रहे हैं रेहान फ़ज़ल आज की विवेचना में