टैक्सी वालों की नजर में ब्रांड मोदी: कैसे नए सपने जुड़ते हैं, पुराने टूटते हैं
Season 1, Episode 241, Apr 26, 2019, 02:21 PM
Share
Subscribe
चुनावी माहौल में टैक्सी की सवारी हो तो नतीजों की भविष्यवाणी तो होनी ही है. बातचीत के बीच में टैक्सी चालक राज ने अचानक अपनी टिप्पणी दी- “मोदी जी को एक और टर्म मिलने दीजिए, देश पूरी तरह से बदल जाएगा.” उसने आगे कहा- “एक बड़े अफसर ने जानकारी दी है कि एक बड़े प्लान पर काम चल रहा है. आइडिया है कि जीएसटी की दर को 30 परसेंट कर दिया जाए. सरकार का टैक्स कलेक्शन काफी बढ़ जाएगा. और उससे सबके लिए एजुकेशन और हेल्थ की सुविधा फ्री कर दी जाएगी.”