समझें श्रीलंका में आतंकवाद का पूरा इतिहास

Episode 244,   Apr 27, 2019, 05:24 AM

21 अप्रैल, 2019 को श्रीलंका के बट्टीकलोआ, कोलंबो और नेगोम्बो के चर्चों और स्टार होटल 7-8 विस्फोटों से दहल गए. इन आतंकवादी हमलों में कम से कम 359 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए. श्रीलंका सरकार मान रही है कि आतंकवादी हमले, सुरक्षा/खुफिया मामलों में लापरवाही का नतीजा थे. दूसरी ओर 9/11 हमलों के बाद इन हमलों को सबसे सुनियोजित आतंकवादी हमला माना जा रहा है.