ऑटो बिक्री के खराब आंकड़े, बिगड़ती इकनॉमी का संकेत हैं?

Episode 273,   May 06, 2019, 09:26 AM

देश की नंबर वन कार कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर 20 दिसंबर 2017 के दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 10,000 रुपये तक पहुंचा था, जो इसका लाइफ टाइम हाई लेवल है. कंपनी का शेयर पिछले शुक्रवार को 6,668.35 रुपये पर बंद हुआ. इस बीच शेयर प्राइस में 33 पर्सेंट की गिरावट के साथ कंपनी, ऑटो इंडस्ट्री और इकनॉमी के लिए बहुत कुछ बदल गया है.