IPL 2019: गांगुली की ‘दादागीरी’ के बूते पहला फाइनल खेलेगी दिल्ली?

Season 1, Episode 281,   May 08, 2019, 02:40 PM

Subscribe

कहने को तो बहुत सारे लोग इस फॉर्मेट से ही नाराज हैं कि एक टीम के प्वाइंट टेबल में 18 अंक हैं और दूसरी के 12, लेकिन फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों को आपस में भिड़ना होगा. बावजूद इसके अब नियम तो नियम है. प्लेऑफ का नियम कहता है कि दिल्ली को अगर इस सीजन में आईपीएल इतिहास का अपना पहला फाइनल खेलना है तो उसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद को और फिर चेन्नई सुपरकिंग्स को हराना होगा.