IPL 2019: वो एक गलती, जो ऋषभ पंत को बना देती ‘विलेन’

Season 1, Episode 286,   May 09, 2019, 04:55 PM

Subscribe

ऋषभ पंत कमाल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत में उनका योगदान शानदार था. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 21 गेंद पर 49 रनों की शानदार पारी खेली. इसमें 2 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 233.33 रहा.

ये तस्वीर का सिर्फ एक पहलू है. दूसरा पहलू बहुत गंभीर है. इतना गंभीर, जिसके कारण दिल्ली की टीम शानदार प्रदर्शन के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकती थी. अगर ऐसा होता, तो जो ऋषभ पंत मैन ऑफ द मैच बने, वही ‘विलेन’ बन जाते.