क्या ‘कॉपी कैप्टन कूल’ ‘ओरिजिनल कैप्टेन कूल’ से आगे निकल गए हैं?
Season 1, Episode 295, May 12, 2019, 06:37 AM
Share
Subscribe
आज आईपीएल फाइनल है। खिताबी टक्कर दो ऐसी टीमों के बीच है जो लीग मैचों के बाद प्वाइंट टेबल में भी पहले और दूसरे नंबर पर थीं। दोनों टीमों ने अब तक ये खिताब तीन-तीन बार जीता है। दोनों ही टीमों के पास देसी और विदेशी स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। दोनों ही टीमों में ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को किसी भी मोड़ से पलटने की कूवत रखते हैं।