एक दशक में IPL में कहां से कहां पहुंच गए रोहित शर्मा

Episode 299,   May 13, 2019, 11:25 AM

2009 में यही रोहित शर्मा आईपीएल के इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर थे. 2019 में वो आईपीएल के इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान हैं. एक ऐसी लीग जहां महेंद्र सिंह धोनी जैसा करिश्माई कप्तान भी मैदान में हो वहां रोहित शर्मा की कामयाबी धोनी पर भी भारी पड़ती है. वो आईपीएल के इतिहास के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने चार बार ये खिताब जीता और वो इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने पांच बार ये खिताब जीता है.