कौन थे विद्यासागर, जिनकी मूर्ति टूटने पर बंगाल में आया सियासी भूचाल

Episode 308,   May 16, 2019, 08:53 AM

ईश्वरचंद्र विद्यासागर उन लोगों में से थे जिनके बारे में कहा जाता है कि होनहार बिरवान के होत चीकने पात; साथ ही, वे उनमें से नहीं थे जिनके बारे में कहा जाता है कि वे मुंह में चांदी का चम्मच लेकर जन्मे हैं. उन्हें रवीन्द्रनाथ या राममोहन राय जैसा आर्थिक रूप से संपन्न जीवन नहीं मिला था. वे उन लोगों में से नहीं थे जो हिन्दू चिंतन-परंपरा की अधकचरा जानकारी के आधार पर उसकी निंदा-प्रशंसा करते रहते हैं.