जेटली भले ही मोदी कैबिनेट में नहीं होंगे लेकिन पारी अभी बाकी है

Episode 330,   May 30, 2019, 07:12 AM

देश के नामी-गिरामी वकीलों में शुमार जेटली को नरेंद्र मोदी को बीजेपी में ‘संकटमोचक’ की अघोषित पदवी हासिल है. अगर पिछली सरकार की बात करें तो, जीएसटी जैसे जटिल मसले पर विपक्ष से समर्थन लेना हो या फिर विपक्ष के किसी नेता से कोई बैकडोर गोलबंदी करनी हो, जेटली के पास हर मर्ज की दवा रहती थी.