सीएम योगी के अभियानों को उनके ही अधिकारी लगा रहे हैं पलीता!

Season 1, Episode 7,   Jul 03, 2019, 10:15 AM

क्या उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की हनक कमजोर पड़ने लगी है? क्या प्रदेश के ब्यूरोक्रेट अब सीएम की बात को अनसुना कर रहे हैं? या फिर सरकार में मंत्रालयों के बीच तालमेल की कमी है? यूपी की मौजूदा तस्वीर, इन तीन सवालों के इर्द-गिर्द घूम रही है.