मोदी की वाराणसी यात्रा: इस बार योजना गायब,केवल हौसला क्‍यों दिया?

Season 1, Episode 7,   Jul 09, 2019, 05:53 AM

अपने दूसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ऐसे ही दार्शनिक अंदाज में दिखे. उनका ये दार्शनिक अंदाज उनके ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नजर आया, जहां उन्होंने अपने दस साल के विजन को सामने रखते हुए सपनों की बात की. अपने सपनों को सच का लिबास पहनाने के लिए, हौसलों की बात की. उन हौसलों को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए लोगों के अंदर आगे बढ़कर आने की बात कही.