कारगिल – जब भारत ने पलटी हारी हुई बाज़ी

Jul 12, 2019, 11:47 AM

Subscribe
20 वर्ष पहले कारगिल की पहाडियों पर भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई हुई थी. इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई थी जब पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊँची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके अपने ठिकाने बना लिए थे. इस लड़ाई में भारत के 527 जवान मारे गए थे. कारगिल युद्ध की बीसवीं बर्सी पर हम एक विशेष श्रंखला शुरू कर रहे हैं. पहली कड़ी में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं कारगिल युद्ध के पूरे घटनाक्रम पर
 
 इस श्रंखला की दूसरी कड़ी आप सुनेंगे अगले शुक्रवार को