बार्सिलोना की सड़कें, इमारतें गवाह हैं कि विविधता को संजोया गया है
Season 1, Episode 7, Jul 23, 2019, 09:10 AM
Share
बार्सिलोना, स्पेन के कैटलूनिया प्रांत की राजधानी है. देश का वो हिस्सा, जो सालों से स्पेन से अलग होने की कोशिश में लगा है. इस कोशिश में बार्सिलोना को भले अब तक सफलता नहीं मिली हो लेकिन उसकी सांस्कृतिक पहचान और प्रतिबद्धता अपनी जगह कायम है.
