लाल गुलाब का जाना

Aug 30, 2019, 12:15 PM

Subscribe

नीली आँखे, छोटे बाल, मनमोहन मुस्कान. ये पहचान उस शख़्सियत की है जिसकी ज़िदगी मात्र 36 साल की ही रही थी. 22 वर्ष पहले जब पेरिस में एक कार दुर्घटना में उसकी मौत हुई थी तो न सिर्फ़ पूरी दुनिया सन्न रह गई थी, बल्कि उसे अपार दुख भी हुआ था. जी हाँ हम बात कर रहे हैं कभी ब्रिटेन की राजकुमारी रही डायना स्पेंसर की. विवेचना में रेहान फ़ज़ल याद कर रहे हैं लेडी डायना के अंतिम क्षणों को