बलोचिस्तान की पहेली

Season 1, Episode 602,   Sep 06, 2019, 01:44 PM

Subscribe
बलोचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा राज्य है. यहाँ के राष्ट्रवादी पिछले कुछ वर्षों से अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य तिलक देवेशर की किताब प्रकाशित हुई है ‘द बलोचिस्तान कॉननड्रम’, जिसमें उन्होंने बलोच आँदोलन की जड़ों और उसकी वर्तमान स्थिति पर नज़र डाली है. विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र दौड़ा रहे हैं बलोचिस्तान के इतिहास और ताज़ा घटनाक्रम पर