बेबाकी और निडरता में कोई सानी नहीं था रूसी करंजिया का

Season 1, Episode 616,   Sep 13, 2019, 12:27 PM

Subscribe
आज के ज़माने के पाठकों के लिए रूसी करंजिया और बिल्ट्ज़ भले ही बड़े नाम न हों, लेकिन एक ज़माने में इन दोनों की तूती बोला करती थी. रूसी करंजिया भारतीय पत्रकारिता का बड़ा नाम थे जिन्होंने 1941 में साप्ताहिक अख़बार Blitz का प्रकाशन शुरू किया था. रूसी करंजिया की 107 वीं जयंती पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में