मुर्तज़ा भुट्टो – ज़िंदगी से मौत तक का सफ़र
Season 1, Episode 629, Sep 20, 2019, 03:04 PM
Share
Subscribe
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो को फाँसी दिए जाने के बाद उनकी विरासत उनकी बेटी बेनज़ीर को मिली, हाँलाकि उनके छोटे भाई मुर्तज़ा भुट्टो आख़िरी क्षणों तक उसे अपने नाम करने की कोशिश करते रहे. 20 सितंबर, 1996 को रहस्यमय परिस्थितियों में उन्हें गोली मार दी गई. उनकी 23 वीं बर्सी पर उन्हें याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल विवेचना में