कई ज़िंदगियां जीने वाले भाईचंद पटेल
Season 1, Episode 713, Nov 08, 2019, 12:35 PM
Share
Subscribe
भाईचंद पटेल की गिनती भारत के चोटी के ‘सोशेलाइट्स’ में होती है. हाल ही में उनकी आत्मकथा प्रकाशित हुई है ‘आई एम अ स्ट्रेनजर हियर माईसेल्फ़’ जिसमें उन्होंने लंदन में अपनी पढ़ाई, वकील और संयुक्त राष्ट्र के बड़े अधिकारी बनने और कई दिलचस्प लोगों से मिलने की कहानी को बहुत मनोरंजक ढ़ंग से बयान किया है. विवेचना में रेहान फ़ज़ल नज़र डाल रहे हैं भाईचंद पटेल के लीक से हट कर जीवन के कुछ प्रसंगों पर