रैली में सावरकर की बात कर क्या राहुल गांधी से गलती हो गई?

Season 1, Episode 6,   Dec 17, 2019, 08:51 AM

Subscribe
बीते दिनों दिल्ली में रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर का जिक्र कर नए विवाद को जन्म दे दिया है. लेकिन जानकार सवाल उठा रहे हैं कि ये रैली केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए की गई थी. लेकिन सावरकर का जिक्र आने के बाद मुद्दा बदल गया.