हिंदुत्व राजनीति के पहले सिरमौर थे बलराज मधोक

Mar 02, 2020, 10:29 AM

एक ज़माने में बलराज मधोक की गिनती भारत के शीर्ष दक्षिणपंथी नेताओं में होती थी. 
1966 -67 में वो भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष बने लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के पार्टी में आगे आने की वजह से वो धीरे-धीरे पार्टी में नेपथ्य में चले गए. 
बलराज मधोक की जन्म शताब्दी पर उनके जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों को याद कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता  रेहान फ़ज़ल विवेचना में.