#जीवनसंवाद: मैं सीख सकता हूं!

Season 1, Episode 105,   Jul 01, 2020, 09:01 AM

Subscribe
Jeevan Samvad: मैं सीख सकता हूं का भाव, मैं कर सकता हूं से गहरा है. क्योंकि कर सकने में अनुभव शामिल होता है. जबकि सीखना उसके मुकाबले थोड़ा मुश्किल है. नई चीज़ को सीखने में समय/ कला से अधिक एक और चीज़ की जरूरत होती है, जिसे हम लगन के नाम से जानते हैं.