#जीवनसंवाद: अभिमान और घर!
Season 1, Episode 109, Jul 06, 2020, 07:28 AM
Share
Subscribe
Jeevan Samvad: पुरुष थोड़े ही घरेलू काम को करने के बाद अभिमान से भर उठते हैं. वहीं महिला अपनी नौकरी के साथ सभी तरह की जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रही है. क्योंकि बचपन से उसे सिखाया गया है. उससे कहीं अधिक यह स्त्रियों के स्वाभाविक प्रेम की वजह से है.