#जीवनसंवाद: मन के दस्तावेज़!
Season 1, Episode 114, Jul 13, 2020, 11:44 AM
Share
Subscribe
jeevan samvad: जीवन में कई बार हम न चाहते हुए भी आंधियों की प्रतीक्षा करते रहते हैं. सोचते हैं कि कुछ ऐसा घट जाए जिससे हमारा जीवन बड़ी तेजी से बदल जाए. जबकि तेजी से तो कुछ नहीं बदलता. तेजी से केवल विध्वंस होता है. मिटाया तो तेज़ी से जा सकता है लेकिन बनाने में तो वक्त ही लगता है.