#जीवनसंवाद: कम नंबर वाले बच्चे!

Season 1, Episode 116,   Jul 15, 2020, 05:07 PM

Subscribe
Jeevan Samvad: एक बच्चे के भीतर स्कूल में प्रदर्शन से अधिक उसकी नैसर्गिक प्रतिभा, साहस, संवेदनशीलता, कोमलता और नेतृत्व क्षमता का होना कहीं अधिक जरूरी है. स्कूल के नंबर के सहारे बच्चे का मूल्यांकन करना बहुत ही अन्याय पूर्ण और क्रूरतम व्यवस्था है.