#जीवनसंवाद: सारा प्यार तुम्हारा!

Season 1, Episode 118,   Jul 17, 2020, 01:20 PM

Subscribe
Jeevan Samvad: हमें लगता है जीवन में बहुत समय है, जीवन में बहुत अवकाश है. जबकि ऐसा है नहीं. जीवन बहुत सख्त नियमों वाला प्रीपेेड अकाउंट है. इसमें किसी तरह का कोई अतिरिक्त रिचार्ज नहीं मिलता. जीवन केे नियम बहुत सख्त हैं. यहां केे नियमों में बदलाव की गुंजाइश बहुत कम है.