#जीवनसंवाद: यादों का दलदल!

Season 1, Episode 125,   Aug 01, 2020, 07:37 AM

Subscribe
Jeevan Samvad: मन में जब भी अतीत के घाव तैरने लगें, हमेशा उनको करुणा का मरहम दीजिए. क्षमा की खुराक दीजिए. कुछ जख्म होते हैं, जिनको भुलाना आसान नहीं होता लेकिन इतना इंतजाम तो किया ही जा सकता है कि वह कम से कम नुकसान दें.